टैलकोमीडिया न्यूज़: 10 अप्रैल 2021 महेंद्रगढ़ ,सरताज जनसेवा ग्रुप के PRO कुलदीप यादव ने आज एक प्रेस नोट जारी करते हुय मांग की सरकार की तरफ से होने वाले पत्राचार में जिले का नाम महेन्द्रगढ़ होना चाहिए ।उन्होंने बताया कि सरकार सडयंत्र करके महेन्द्रगढ़ के अस्तित्व को मिटाना चाहती है ।हरियाणा सरकार की तरफ से हो रहे पत्राचार में लगभग 95 %महेन्द्रगढ़ का नाम नहीं आ रहा ।किसी भी विभाग में जो भी आदेश आ रहे हैं उनमें लगभग नारनौल ही लिखा आ रहा है ।जो हमारे जिले के नाम को मिटाने की एक साजिश है ।जिसमें सरकार की मंशा सही नहीं लग रही ।हमारे महेन्द्रगढ़ के अस्तित्व को खत्म करने की इस साजिश को हम किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देंगे ।उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर कई बार सरकार को अवगत करा चुके हैं लेकिन फिर भी बार बार सरकारी पत्राचार में जिला नारनौल लिखा आ रहा है । कुलदीप यादव ने आज इस बारे एक पत्र मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को लिखकर मांग की सरकार की तरफ से होने वाले हर विभाग के पत्राचार में जिले के स्थान पर महेन्द्रगढ़ का नाम लिखा जाये । इसके साथ साथ एक पत्र उन्होंने जिला उपायुक्त को भी लिखा और मांग की जिले में भी सरकारी विभाग की सभी वेबसाइट ओर पत्राचार में भी जिले के नाम के स्थान पर महेंद्रगढ़ लिखा जाये । कुलदीप यादव ने कहा कि महेन्द्रगढ़ के अस्तित्व को किसी भी कीमत ओर खत्म नही होने देंगे ।